कोर्ट का कड़ा रूख देख हरकत में आए NHAI ने किस-किस को जारी किए नोटिस, देखिए
जालंधर। कपूरथला की स्थायी लोक अदालत की ओर से आज रिप्लाई में देरी करने पर लाडोवाल टोल प्लाजा की कलेक्शन रोकने के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI हरकत में आ गया। कोर्ट में आफ्टर लंच को NHAI ने सूचित किया कि उनकी ओर से violation करने वाले संस्थानों को नोटिस जारी किए गए है। नोटिस मिलने पर संस्थान भी सकते में आ गए हैं।